रेलवे अधिकारियों ने की दुकानदारों से पूछताछ

प्रतिनिधि, धरहरा मुख्य बाजार के ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को धरहरा पहुंचे रेलवे के पदाधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. उन्होंने मामले की गहन छानबीन की और दुकानदारों को हिदायत दिया कि वे गंदगी फैलाने से बाज आयें. विदित हो कि ग्रामीण हरि गुप्ता द्वारा रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, धरहरा मुख्य बाजार के ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को धरहरा पहुंचे रेलवे के पदाधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. उन्होंने मामले की गहन छानबीन की और दुकानदारों को हिदायत दिया कि वे गंदगी फैलाने से बाज आयें. विदित हो कि ग्रामीण हरि गुप्ता द्वारा रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि उनके घर के समीप मछली विक्रेता गंदगी फैलाते हैं. जिससे उनका जीना दूभर हो गया है और कभी भी यहां महामारी फैल सकती है. रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदार के संबंध में अन्य दुकानदारों से पूछताछ की. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे लो सब्जी व मछली बेचने वालों से खुद परेशान रहते है. गंदगी के कारण उनकी दुकानदारी भी चौपट हो जाती है. वहीं रेलवे अधिकारियों ने भी दुकानदारों से रेल परिसर में गंदगी नहीं फैलाने, रेलवे ट्रैक पर कचरा नहीं फेंकने का सख्त निर्देश दिया. अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version