धान का मूल्य नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अधिकारियों को बनाया बंधक
संग्रामपुर. गुरुवार की देर शाम पहुंचे एसएफसी के जिला प्रबंधक एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आक्रोशित किसानों ने बंधक बना लिया. किसान अधिकारियों से धान अधिप्राप्ति के एवज में बकाये राशि की मांग कर रहे थे. किसानों ने 3 घंटे तक अधिकारियों को बंधक बना कर रखा. प्राप्त समाचार के अनुसार एसएफसी के जिला प्रबंधक […]
संग्रामपुर. गुरुवार की देर शाम पहुंचे एसएफसी के जिला प्रबंधक एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आक्रोशित किसानों ने बंधक बना लिया. किसान अधिकारियों से धान अधिप्राप्ति के एवज में बकाये राशि की मांग कर रहे थे. किसानों ने 3 घंटे तक अधिकारियों को बंधक बना कर रखा. प्राप्त समाचार के अनुसार एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा चौधरी को-ऑपरेटिव बैंक संग्रामपुर पहुंचे. अधिकारी किसानों द्वारा दिये गये धान के संदर्भ में पैक्सों द्वारा भेजे गये एडवाइस की रिपोर्ट ले रहे थे. उसी समय दर्जनों किसान राशि की मांग को लेकर शुक्रवार को भूख हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक कर रहे थे. जब अधिकारियों के आने की सूचना किसानों को लगी तो वे सीधे बैंक पहुंच गये और अपने धान के बदले राशि देने की मांग पर अड़ गये. किसानों का कहना था कि चार माह पूर्व धान पैक्स को देकर पाई-पाई को मुहताज हो गये हैं. किसी के बेटी का ब्याह नहीं हो पा रहा है तो किसी के बीमारी का इलाज. महाजनों का कर्ज बढ़ता जा रहा है. अब उनके पास करो या मरो की स्थिति पैदा हो गयी है. किसानों को काफी समझाने एवं मोबाइल पर जिलाधिकारी से वार्ता कर यथाशीघ्र भुगतान करने के आश्वासन के बाद रात्रि 8 बजे अधिकारियों को किसानों ने बंधक से मुक्त किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार भगत, अशोक यादव, सज्जन सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यानंद सिंह, गौतम कापरी, किसान सच्दिानंद यादव, शंभु केशरी, संजीव चतुर्वेदी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.