साई क्रिकेट क्लब तीन विकेट से विजयी
प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मौजमपुर गांव स्थित मो. जलील क्रीड़ा मैदान पर कपिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 8 वां मैच गुरुवार को खेला गया. जिसमें शिव साई क्रिकेट क्लब मंझगांय ने महादलित क्रिकेट क्लब सरौना को 3 विकेट से पराजित किया. सरौना टीम के कप्तान अजीत कुमार ने टॉस जीत कर पहले […]
प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मौजमपुर गांव स्थित मो. जलील क्रीड़ा मैदान पर कपिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 8 वां मैच गुरुवार को खेला गया. जिसमें शिव साई क्रिकेट क्लब मंझगांय ने महादलित क्रिकेट क्लब सरौना को 3 विकेट से पराजित किया. सरौना टीम के कप्तान अजीत कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित ओवर में 117 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी शिव साई क्रिकेट टीम 11.5 ओवर में 7 विकेट खोेकर उपयोगी रन बना लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंझगांय टीम के रंजीत कुमार को दिया गया. जिसमें 14 गेंद पर 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली और गेंदबाजी में भी विरोधी तीम के तीन विकेट झटके. निर्णायक की भूमिका में कुंदन, विकास शामिल थे. जबकि स्कोरर के रुप में सुभाष एवं नीतीश शामिल थे. मौके पर पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित चंद्रा, सचिव चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.