प्रात: 7 से अपराह्न 1 बजे तक खुलेंगे डीलर की दुकान
सतर्कता समिति की बैठक में उठे कई मामलेफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जमालपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक की गयी. प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम व कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. सदस्य सचिव […]
सतर्कता समिति की बैठक में उठे कई मामलेफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, जमालपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक की गयी. प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम व कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की. सदस्य सचिव सह बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर तथा एमओ प्रभाष प्रियदर्शी बैठक में उपस्थित थे. एमओ ने बताया कि जमालपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 54,941 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60,163 उपभोक्ता हैं. शहरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डधारियों की संख्या 13,246 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 12,346 है. इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारी शहरी क्षेत्र में 1,969 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2,476 है. सदस्य पंकज गुप्ता ने मामला उठाया कि महीना समाप्त होते ही डीलर कहता है कि अनाज समाप्त हो गया. एमओ ने बताया कि खाद्यान्न उठाव के 55 दिन बाद तक उपभोक्ता डीलर के यहां से अनाज ले सकता है. रामविलास दिवाकर ने कहा कि कोई भी डीलर कैश मेमो नहीं देता इसके साथ ही जिस वार्ड के लिये अनुज्ञप्ति मिली है, डीलर की दुकान उस वार्ड में नहीं है. एमओ ने कहा कि उपभोक्ताओं को कैश मेमो देने के कानून का कड़ाई से पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रात: 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक डीलरों को दुकान खोलने को कहा गया है. अध्यक्ष ने कहा कि सभी डीलर अपने लाभुकों की सूची को अपने केंद्र पर डिसप्ले करना सुनिश्चित करें. बीडीओ ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक की सूचना अवश्य दी जाये. मौके पर डीलर संघ के परमानंद साह तथा मो. रिजवान, गोपाल, सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, रवि रंजन कुमार उर्फ डब्बू, पंसस पिंकी देवी, प्रमोद सिंह उपस्थित थे.
