हड़ताल पर रहे डॉक्टर, बंद रहे क्लिनिक व नर्सिग होम

मुंगेर: ऑपरेशन के दौरान सुरिम्स अस्पताल में तोड़-फोड़ व चिकित्सक पर आपराधिक मुकदमे के विरोध में गुरुवार को मुंगेर के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर बुलाये गये हड़ताल में जिले के दंत चिकित्सक, पैथोलॉजी, एक्सरे व फिजियोथेरेपिस्ट ने भी अपने क्लिनिकों को बंद रखा. इधर हड़ताल के कारण शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:54 AM
मुंगेर: ऑपरेशन के दौरान सुरिम्स अस्पताल में तोड़-फोड़ व चिकित्सक पर आपराधिक मुकदमे के विरोध में गुरुवार को मुंगेर के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर बुलाये गये हड़ताल में जिले के दंत चिकित्सक, पैथोलॉजी, एक्सरे व फिजियोथेरेपिस्ट ने भी अपने क्लिनिकों को बंद रखा. इधर हड़ताल के कारण शहर के सभी नर्सिग होम व क्लिनिकों में ताले लगे रहे. हड़ताल का नेतृत्व आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ पीएम सहाय व सचिव डॉ संजीव कुमार कर रहे थे.
क्या है मामला : 23 अप्रैल 2015 को सुरिम्स अस्पताल में गॉल ब्लाडर के ऑपरेशन के दौरान एक महिला रोगी जूही खातून की मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की थी और भारी हंगामा किया था. बाद में इस मामले को लेकर सुरिम्स अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ रूपा प्रसाद के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
मामले का हुआ राजनीतिकरण : जूही खातून की मौत के मामले में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इस मामले में चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया. राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, पार्टी नेता जफर अहमद, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी ने जिलाधिकारी से मिल कर कार्रवाई की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version