फिर उठी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते प्रतिनिधि, मुंगेर ऑपरेशन के दौरान जूही खातून की मौत का मामला अब पुरी तरह गरमा गया है. गुरुवार को जहां मुंगेर के चिकित्सकों ने इस मामले में चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया. वहीं शुक्रवार को दिलावरपुर काली ताजिया में समाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते प्रतिनिधि, मुंगेर ऑपरेशन के दौरान जूही खातून की मौत का मामला अब पुरी तरह गरमा गया है. गुरुवार को जहां मुंगेर के चिकित्सकों ने इस मामले में चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया. वहीं शुक्रवार को दिलावरपुर काली ताजिया में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने बैठक कर एक बार फिर इस मामले के आरोपी चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह एवं डॉ रूपा प्रसाद की गिरफ्तारी की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. जबकि चिकित्सक को जेल के सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. जनाधिकार मोरचा के अध्यक्ष संजय केसरी एवं राजद के जफर अहमद ने कहा कि जूही खातून के मामले को किसी समुदाय से जोड़ना अत्यंत ही दु:खद है. डॉक्टर रोगी का इलाज करते हैं. न ही किसी जात-धर्म से जुड़े लोगों का. इस मामले में मुंगेर के चिकित्सकों का रवैया भी अत्यंत ही दु:खद है. राजद के प्रधान महासचिव सुबोध कुमार तांती ने कहा कि डॉक्टरों को भी अपने आचरण में सुधार लाना होगा. वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी ने कहा कि इस मामले में आइएमए दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. जिस प्रकार घर के अंदर चिकित्सकों ने धरना दिया वह यह प्रदर्शित करता है कि चिकित्सक समाज से ऊपर है. इस मौके पर खुर्शीद अनवर मल्लिक, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार, शाजिद खां, अमित यादव, रोहित कुमार, मो. तबारक मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version