राम नाम ही संसार का अंतिम सत्य : पूनम मिश्रा
महारुद्र यज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में चल रहे ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रात:काल व संध्या काल में पंडितों द्वारा किये जा रहे वेद मंत्रोच्चार से […]
महारुद्र यज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी के मैदान में चल रहे ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रात:काल व संध्या काल में पंडितों द्वारा किये जा रहे वेद मंत्रोच्चार से जहां वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं रात्रि में संत व साध्वी द्वारा दिये जा रहे प्रवचन का श्रद्धालु रसास्वादन कर धन्य हो रहे हैं.शुक्रवार की रात्रि में साध्वी पूनम मिश्रा ने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान शंकर के रौद्र स्वरूप का दर्शन कराया. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सदैव अपने अंग में भभूत लगाते हैं. यह बिल्कुल सत्य है. जब मनुष्य की मृत्यु हो जाती है, तब उनके परिजन ‘ राम नाम सत्य है ‘ कहते हुए उन्हें श्मशान ले जाते हैं और वहीं पर उनका दाह संस्कार कर देते हैं. जिसके कारण वह मृत शरीर राख के ढ़ेर में तब्दील हो जाता है. भगवान शंकर उस राख के ढ़ेर को ही संसार का अंतिम सत्य मानते हैं. इसी कारण वह अपने अंग पर शव के राख को भभूत के रूप में लगाते हैं. इसलिए राम नाम ही संसार का अंतिम सत्य है. मंच पर उपस्थित साध्वी आशा दीदी ने भी भगवान शंकर के विभिन्न स्वरूपों की चर्चा कर लोगों को समय के अनुसार चलने की प्रेरणा दी.