जनसरोकार के खबरों पर त्वरित कार्रवाई करें प्रशासन

फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर आयुक्त सुनील कुमार सिंह जनसरोकार से जुड़ी खबरों की सराहना करते हुए प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी खबरों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. ऐसे खबरों पर तत्काल प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर आयुक्त सुनील कुमार सिंह जनसरोकार से जुड़ी खबरों की सराहना करते हुए प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी खबरों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. ऐसे खबरों पर तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप से न केवल जनता की समस्याओं का निदान होता है. बल्कि कई बार विधि व्यवस्था संधारण में भी मदद मिलती है. आयुक्त ने इस संदर्भ में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा है कि मीडिया में आने वाले खबरों को गंभीरता से लिया जाय. मीडिया के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को आयुक्त से तारापुर प्रखंड के बेलबिहमा में अर्द्धनिर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थित एवं असामाजिक तत्वों के जमावड़ा की जानकारी दी थी. इस मामले में आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य, सिविल सर्जन मुंगेर एवं तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी से मामले के जांच के निर्देश दिये. जांच के दौरान यह पाया गया कि इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भवन प्रमंडल द्वारा कराया गया. किंतु अबतक स्वास्थ्य विभाग को यह भवन हैंड ओवर नहीं किया गया है. आयुक्त ने इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए भवन प्रमंडल के अधिकारी को भवन हैंड ओवर करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उस केंद्र में न्यूनतम स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के आदेश दिये.

Next Article

Exit mobile version