लगा गणपति का जयकारा

जमालपुर: जमालपुर में श्री गणोश महोत्सव सोमवार को आरंभ हुआ. श्री श्री 108 गणोश पूजा सार्वजनिक समिति दौलत पुर गुमटी क्षेत्र गणपति बप्पा मौर्या की जयघोष से गूंज उठा. विद्वान पुरोहित आशिष गांगुली ने पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ प्रथम पूज्य भगवान श्री गणोश की पूजन अर्चन संपन्न करायी. इस बीच वहां श्रद्धालुओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 1:01 AM

जमालपुर: जमालपुर में श्री गणोश महोत्सव सोमवार को आरंभ हुआ. श्री श्री 108 गणोश पूजा सार्वजनिक समिति दौलत पुर गुमटी क्षेत्र गणपति बप्पा मौर्या की जयघोष से गूंज उठा. विद्वान पुरोहित आशिष गांगुली ने पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ प्रथम पूज्य भगवान श्री गणोश की पूजन अर्चन संपन्न करायी. इस बीच वहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गणोश महोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल व्याप्त है. जमालपुर के कई क्षेत्रों में विगत कुछ वर्षो से श्री गणोश महोत्सव को लेकर पूजा पंडालों का निर्माण कर गणपति की प्रतिमा स्थापित करने की प्रचलन बढ़ी है. इस मौके पर दौलतपुर गुमटी की पूजा समिति द्वारा 11 सितंबर बुधवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा. समिति द्वारा बताया गया कि इस मौके पर बाहर के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से प्रिय रंजन कुमार, डब्लू विश्वकर्मा कुमार, राजकुमार नुनु, सुमित, मोनू, अजीत व संजीत चौरसिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version