मारपीट में घायल नरसिंह की पटना में मौत, विरोध में सड़क जाम
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : मुंगेर-जमालपुर पथ को जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरमारपीट में घायल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी 55 वर्षीय नरसिंह मंडल की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. रविवार की सुबह आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को बिंदवारा मोड़ के समीप जाम कर […]
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : मुंगेर-जमालपुर पथ को जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरमारपीट में घायल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी 55 वर्षीय नरसिंह मंडल की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. रविवार की सुबह आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को बिंदवारा मोड़ के समीप जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात ठप रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार 9 अप्रैल को नरसिंह मंडल का पड़ोसी से बच्चे के विवाद में झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये थे. सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया था. नरसिंह मंडल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार को पटना में ही उसकी मौत हो गयी. नरसिंह मंडल का शव जब देर रात घर पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. रविवार की सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाने का घेराव किया जायेगा. जाम की सूचना पर पहुंचे कासिम बाजार थाना पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जिसके बाद जाम को हटाया गया.