वेतन की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में फेंका कूड़ा

हवेली : खड़गपुर नगर पंचायत के स्थायी सफाई कर्मी बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर रविवार को उग्र हो गये. उनका गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरे नगर पंचायत कार्यालय में कूड़ा फेंक कर गंदा कर दिया और नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज स्थायी सफाइकर्मियों ने बताया कि वर्ष 1996 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

हवेली : खड़गपुर नगर पंचायत के स्थायी सफाई कर्मी बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर रविवार को उग्र हो गये. उनका गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरे नगर पंचायत कार्यालय में कूड़ा फेंक कर गंदा कर दिया और नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज स्थायी सफाइकर्मियों ने बताया कि वर्ष 1996 से अबतक हमारे बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

जिसके कारण हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. न तो सही से भोजन मिल पा रहा है और न ही बीमार होने पर इलाज हो पा रहा है. सफाईकर्मी मिनिया मेहतरानी, शंकर मेहतर, सूरो मेहतर, भिखारी मेहतर, सत्तो डोम ने बताया कि बकाया वेतन के भुगतान करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है.

बावजूद आजतक भुगतान नहीं किया जा रहा है. इधर सफाइकर्मियों के उग्र होने एवं कार्यालय प्रांगण में कूड़ा-कचरा फेंकने से कार्य बाधित हो गया. सफाइकर्मियों का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम से मिल कर एक ज्ञापन भी सौंपा. सफाइकर्मियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो 11 मई से हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version