जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे प्रखंड के शिक्षक

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर समान काम के समान वेतन भुगतान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार भी उदासीन बनी हुई है. जिससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. शिक्षकों द्वारा आगामी 11 मई को जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. जिसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर समान काम के समान वेतन भुगतान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार भी उदासीन बनी हुई है. जिससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. शिक्षकों द्वारा आगामी 11 मई को जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. जिसकी सफलता को लेकर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार रंजन ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जेल भरो आंदोलन में प्रखंड से बड़ी संख्या में शिक्षक भाग लेंगे. रामकृष्ण सुमन ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार की गलत नीति के कारण ही जहां शिक्षक बेहाल है, वहीं शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. मौके पर रवि कुमार रंजन, रणवीर कुमार, प्रेमसखी, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनय कुमार, अमर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लाल बहादुर, शंभु शरण दीपक, सनोज कुमार, ओमप्रकाश निराला मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version