क्रिकेट क्लब तेघड़ा को दानापुर ने किया पराजित

प्रतिनिधि, तारापुर दबंग क्रिकेट टूर्नामेंट खुदिया के तत्वावधान में रविवार को खेले गये टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तेघड़ा क्रिकेट क्लब एवं विजय माल्या क्रिकेट क्लब दानापुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर तेघड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, तारापुर दबंग क्रिकेट टूर्नामेंट खुदिया के तत्वावधान में रविवार को खेले गये टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तेघड़ा क्रिकेट क्लब एवं विजय माल्या क्रिकेट क्लब दानापुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर तेघड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें रोहित ने 10 बॉल पर 13 रन की पारी खेली. जवाब में उतरी दानापुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 75 रन बनाये और मैच जीत लिया. टीम के गुलशन ने 29 बॉल पर 4 छक्का, 3 चौका की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए गुलशन को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया. पूर्व मुखिया शशि कुमार सुमन द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. निर्णायक की भूमिका में अरविंद और एसके सुमन था. मैच का आंखों देखा हाल निरंजन कुमार निराला ने सुनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version