बीइएड के छात्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : छात्रों को प्रशिक्षण देती प्रशिक्षु प्रतिनिधि , मुंगेरसरस्वती विद्या मंदिर बेलन बाजार में रहमानी बीइएड कॉलेज के सत्र 2014-15 के छात्रों का स्कूल प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ग 6 से 10 के विद्यार्थी को पढ़ाया जा रहा है. इस सत्र के छात्र-छात्राओं का स्कूली प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : छात्रों को प्रशिक्षण देती प्रशिक्षु प्रतिनिधि , मुंगेरसरस्वती विद्या मंदिर बेलन बाजार में रहमानी बीइएड कॉलेज के सत्र 2014-15 के छात्रों का स्कूल प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ग 6 से 10 के विद्यार्थी को पढ़ाया जा रहा है. इस सत्र के छात्र-छात्राओं का स्कूली प्रशिक्षण का कार्य 2 मई से प्रारंभ हुआ. जिसका मुख्य उद्देश्य है आजतक उसने जो पढ़ाई की उसका प्रयोग वे कैसे करते हैं. पढ़ाने की क्षमता का विकास प्रायोगिक तौर पर कराया जा रहा है. प्रशिक्षु छात्र शिक्षक अपनी शिक्षण कला का कौशल सफलतापूर्वक कर कार्य पूर्ण कर रहे हैं. कॉलेज के मार्गदर्शक अमलेंदु आचार्य एवं प्राध्यापिका पाटिल कंचन गोपाल के मार्गदर्शन में शिक्षक का कार्य हो रहा है. शहर के अन्य स्कूलों में भी रहमानी बीइएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राएं प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर शिक्षण का कार्य कर रहे है. जो इन प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है. प्रशिक्षु छात्र को 40 वर्ग पाठ पूर्ण करने के लिए स्कूल की आवश्यकता होती है.

Next Article

Exit mobile version