नन बैंकिंग कंपनी क्लैंच फाउंडेशन का पुतला फूंका

तीन करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोपफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते स्थानीय उपभोक्ता प्रतिनिधि , जमालपुरयुवा राजद के समर्थकों ने सोमवार को जनता मोड़ के निकट ऑल इंडिया क्लैंच फाउंडेशन का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया.उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:04 PM

तीन करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोपफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते स्थानीय उपभोक्ता प्रतिनिधि , जमालपुरयुवा राजद के समर्थकों ने सोमवार को जनता मोड़ के निकट ऑल इंडिया क्लैंच फाउंडेशन का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया.उन्होंने बताया कि इस नन बैंकिंग कंपनी ने जमालपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रलोभन देकर लोगों की गहरी कमाई लेकर फरार हो गये. संस्था के व्यवस्थापक अनंत भगवान नायक एवं मुकेश कुमार द्वारा प्रलोभन देकर अधिकतर महिला एजेंट बहाल किया गया था. कंपनी ने अपना विश्वास जमाने के लिए आरंभ के दो-तीन वर्षों के दौरान ब्याज सहित लोगों का मूलधन वापस भी किया. इस दौरान काफी संख्या में फुटपाथ विक्रेता, मजदूर, गृहिणी, छोटे-छोटे व्यवसायी ने इस संस्था में खाता खुलवा कर अपनी मेहनत की कमाई जमा करानी शुरू की. इस बीच जब बड़ी संख्या में स्थानीय खाताधारियों द्वारा मोटी रकम जमा की गई, तब यह कंपनी लोगों की रकम लेकर चंपत हो गई. लगभग 3 करोड़ रुपये ले कर कंपनी भागी है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे जिले में इस प्रकार की चल रही नन बैंकिंग कंपनियों की जांच करायी जाये तथा फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. मौके पर उमेश मंडल, शंकर सिंह, दीपक कुमार, कपिल शर्मा, उत्तम सिंह, प्रकाश, पप्पू, चुन्नु, रविशंकर मंडल सहित कई खाताधारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version