राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि का चेक वितरित
प्रतिनिधि , जमालपुरकाफी लंबी प्रतीक्षा के बाद अंतत: राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों को सोमवार को लाभ मिलना आरंभ हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने चिह्नित लाभुकों को चेक प्रदान किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत लाभुकों की सूची पूर्व में ही अनुमंडल कार्यालय को भेज दी गयी थी. […]
प्रतिनिधि , जमालपुरकाफी लंबी प्रतीक्षा के बाद अंतत: राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों को सोमवार को लाभ मिलना आरंभ हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने चिह्नित लाभुकों को चेक प्रदान किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत लाभुकों की सूची पूर्व में ही अनुमंडल कार्यालय को भेज दी गयी थी. इसके आलोक में सोमवार को ही अनुमंडल कार्यालय द्वारा भेजे गये चेक प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुए हैं. चेक प्राप्त होते ही लाभुकों को चेक वितरित किये गये. हालांकि प्रखंड कार्यालय में इस योजना के लाभुकों की संख्या लगभग एक सौ से अधिक है, परंतु मात्र 48 लाभुकों के लिये ही चेक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने रामनगर पंचायत के चंदनपुरा निवासी लाभुक स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद की विधवा सुनीता देवी को बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.हुआ काफी विलंब जमालपुर . राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकारी तंत्र कितना उदासीन है, इसका उदाहरण सोमवार को प्रकाश में आया. अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक लाभुकों को मिलने वाले चेक को पहुंचने में 22 दिन लग गये. लाभुक सुनीता देवी ने बताया कि उसे मिलने वाला चेक अनुमंडल कार्यालय से 18 अप्रैल 2015 को ही जारी किया गया था. परंतु उसका वितरण 11 मई को किया गया.