Loading election data...

भूकंप के झटकों से बेखौफ डॉक्टरों ने पेश की मिसाल, सफलतापूर्वक हुआ महिला का प्रसव

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को आये उच्च तीव्रता वाले भूकंप के झटकों के दौरान जब सब लोग कुदरत के कहर से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे, उस दौरान जिला सदर अस्पताल में चिकित्सकों का एक दल एक महिला के प्रसव में व्यस्त था. जिला सदर अस्पताल में कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:53 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को आये उच्च तीव्रता वाले भूकंप के झटकों के दौरान जब सब लोग कुदरत के कहर से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे, उस दौरान जिला सदर अस्पताल में चिकित्सकों का एक दल एक महिला के प्रसव में व्यस्त था.

जिला सदर अस्पताल में कल बच्चे के जन्म के समय महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल के साथ आपरेशन थियेटर में मौजूद सिविल सर्जन रामेश्वर महतो ने बताया कि कल मुंगेर शहर के बासुदेवपुर की रहने वाली सोनी देवी को पूर्वाह्न 11 बजे प्रसव के लिए ले जाया गया. उन्होंने बताया कि कल दोपहर 12.35 बजे से पहले तक सब कुछ सामान्य था और प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद आपरेशन शुरू कर दिया गया था. उसी समय धरती दहल गई और भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया.

भूकंप का झटका महसूस होते ही तमाम लोगों के अलावा अस्पताल के कर्मी भी सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग गए, लेकिन डॉ. गुप्ता और आपरेशन थियेटर प्रभारी वीणा शर्मा ने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए प्रसव सफलतापूर्वक पूर्ण किया. सोनी देवी के पति अमरनाथ सिंह और उनके अन्य परिजन को सुरक्षित बच्चे के जन्म की जानकारी मिलने पर उन्हांेने भगवान का शुक्रिया अदा किया. मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी मिलने पर जिला सदर अस्पताल जाकर चिकित्सकों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version