फसल मुआवजे को लेकर डीएम ने बीडीओ को दिया निर्देश

दो-तीन दिन के अंदर सूची तैयार कर वितरित किये जायें फसल मुआवजे की राशि फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बीडीओ के साथ बैठक करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, बरियारपुर फसल मुआवजा की राशि वितरण को लेकर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

दो-तीन दिन के अंदर सूची तैयार कर वितरित किये जायें फसल मुआवजे की राशि फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बीडीओ के साथ बैठक करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, बरियारपुर फसल मुआवजा की राशि वितरण को लेकर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बारिश एवं ओलावृष्टि के दौरान किसानों के नुकसान हुए फसल की सूची तैयार कर मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी किसान के फसल नुकसान हुए हैं उसे हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए. यदि फर्जी किसान लाभ लेना चाहते हैं तो वैसे किसानों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करें. उन्होंने अनुश्रवण समिति, अंचलाधिकारी, बीएओ, मुखिया एवं सरपंच के हस्ताक्षर से ही फसल मुआवजा की राशि स्वीकृत करने का आदेश दिया. डीएम ने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि दो-तीन दिनों के अंदर सूची तैयार किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जाय. न्यूनतम फसल मुआवजा हजार रुपये एवं अधिकतम दो हेक्टेयर का 27 हजार रुपये दिया जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, बीएओ इकबाल अहमद, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल, मनोज सिंह, निगम कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version