3.तारापुर की खबरें :-

नये अंचलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण तारापुर . तारापुर के नये अंचलाधिकारी विद्यालय राय ने बुधवार को निवर्तमान बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी दुर्गाशंकर से पदभार ग्रहण कर किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत विद्यानंद राय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

नये अंचलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण तारापुर . तारापुर के नये अंचलाधिकारी विद्यालय राय ने बुधवार को निवर्तमान बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी दुर्गाशंकर से पदभार ग्रहण कर किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत विद्यानंद राय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. जावेद सहित प्रखंड एवं अंचल के कर्मी मौजूद थे. 1.15 लाख लोगों का बनेगा आधार कार्ड तारापुर . प्रखंड में लगभग एक लाख पंद्रह हजार लोगों का आधार बनाया जायेगा. जिसमें 47 हजार लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है. बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि प्रखंड के तारापुर, गाजीपुर एवं खैरा पंचायतों में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के अन्य लोग अगर किसी वजह से कार्ड नहीं बनवा पाये हैं तो वैसे लोग प्रखंड मुख्यालय में खोले गये काउंटर पर आधार कार्ड बनवा सकते हैं. ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक तारापुर . ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष डॉ बलदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके क्लिनिक पर हुई. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया. ताकि ग्रामीण चिकित्सक संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें. आगामी 16 जुलाई से भारत सरकार की एजेंसी एनआइओएस के तहत बिहार सरकार ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षण देने का काम करेगी. जिलाध्यक्ष डॉ करुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि गरीबों की सेवा भी करते हैं और सरकार हमलोगों के साथ नाइंसाफी करती है. मौके पर धरहरा प्रखंड अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ वासुकी प्रसाद, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version