शैलेंद्र भारती ने संभाला एसडीओ का पदभार

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी. प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर के दसवें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में गुरुवार को शैलेंद्र भारती ने पदभार संभाला. निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी. प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर के दसवें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में गुरुवार को शैलेंद्र भारती ने पदभार संभाला. निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजवंश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ आशा रानी सहित अनेक अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए शैलेंद्र भारती ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था के बीच विकास कार्य को अंजाम देना उनकी प्राथमिकता होगी. टीम भावना के साथ काम किया जायेगा और सबों को साथ लेकर विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. इधर निवर्तमान एसडीओ नवीन कुमार को विदाई दी गयी. उन्होंने कहा कि तारापुर में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा और यहां के लोगों का सकारात्मक व सहयोगात्मक व्यवहार सराहनीय रहा. हर वर्ग के लोगों का उन्हें सहयोग मिला. खासकर श्रावणी मेला, दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व-त्योहार के मौके पर लोगों ने प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया. तारापुर की याद उन्हें सदा आती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version