13.मुंगेर की खबरें :-

वृद्ध घायलमुंगेर : शहर के दिलावरपुर बाड़ा निवासी 70 वर्षीय परशुराम प्रसाद गुरुवार को पंखा की चपेट में आकर घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया गया कि वह बिछावन पर सोया हुआ था कि अचानक खड़ा हो गया और चलता हुआ पंखा से उसका सिर फट गया. जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

वृद्ध घायलमुंगेर : शहर के दिलावरपुर बाड़ा निवासी 70 वर्षीय परशुराम प्रसाद गुरुवार को पंखा की चपेट में आकर घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया गया कि वह बिछावन पर सोया हुआ था कि अचानक खड़ा हो गया और चलता हुआ पंखा से उसका सिर फट गया. जिससे वह घायल हो गया. —————————आपसी विवाद में युवक घायलमुंगेर : कंचनगढ़ बांक निवासी चंचल यादव को उसके पड़ोसियों ने आपसी विवाद में पीट कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.————————–अंतरजातीय विवाह का नहीं मिल रहा लाभमुंगेर : मुबारकचक नया टोला बांक निवासी अमित कुमार ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर बताया कि उसे अंतरजातीय विवाह के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने 26 फरवरी को जिला बाल संरक्षण विभाग में आवेदन दिया. एक सप्ताह के भीतर आवेदन प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया. किंतु आजतक वहां से जांच करने के लिये उनके घर पर कोई नहीं पहुंचा है. जिसके कारण योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version