प्रयाग ग्रुप के सीएमडी व एमडी का जनाधिकार मोरचा ने किया पुतला दहन

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर चिटफंड कंपनी प्रयाग ग्रुप के विरुद्ध चल रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को जनाधिकार मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और प्रयाग ग्रुप के सीएमडी वासुदेव बागची एवं एमडी लक्ष्मीकांत मिश्र का शहीद स्मारक के समक्ष पुतला दहन किया. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर चिटफंड कंपनी प्रयाग ग्रुप के विरुद्ध चल रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को जनाधिकार मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और प्रयाग ग्रुप के सीएमडी वासुदेव बागची एवं एमडी लक्ष्मीकांत मिश्र का शहीद स्मारक के समक्ष पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व मोरचा के संरक्षक संजय केसरी ने किया. विदित हो कि प्रयाग ग्रुप के प्रबंधन पर कार्रवाई एवं राशि वसूली की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से अनशन कर रहे अजय वर्णवाल, असीम गुप्ता, अशोक झा एवं कमल किशोर की हालत बिगड़ने लगी है. इन लोगों ने कहा कि यदि हमारी शहादत के बाद भी जमाकर्ताओं को जमा राशि मिल जाय तो हम शहादत को तैयार हैं. अनशन के चौथे दिन कांग्रेस नेता पंकज यादव, वैश्य महापंचायत के राकेश कुमार गुप्ता एवं अभिकर्ता संघ के निरंजन गुप्ता के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. इधर जनाधिकार मोरचा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दिलीप धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए किला परिसर पहुंच कर पुतला दहन किया. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जिस प्रकार उड़ीसा सरकार आरके पात्रा कमीशन का तथा पश्चिम बंगाल सरकार श्यामल सेन कमीशन का गठन कर जमाकर्ताओं की राशि को वापस दिला रही है उसी तरह बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. इस मौके पर राजद के सुबोध कुमार तांती, जफर अहमद, विजय यादव, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, राजेंद्र पटेल, अभिषेक भारती, निरंजन गुप्ता, नीलम देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version