स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में होगा पेयजल व शौचालय

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ग्रामीणों को टिप्स देते स्वच्छता विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट प्रतिनिधि, तारापुरनिर्मल भारत अभियान की सफलता को लेकर तारापुर प्रखंड के रामपुर विषय गांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने की. मौके पर उत्तराखंड से आये स्वजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ग्रामीणों को टिप्स देते स्वच्छता विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट प्रतिनिधि, तारापुरनिर्मल भारत अभियान की सफलता को लेकर तारापुर प्रखंड के रामपुर विषय गांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने की. मौके पर उत्तराखंड से आये स्वजल परियोजना के स्वच्छता विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट एवं विश्व बैंक राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई के सामाजिक विकास विशेष डॉ नीरज कुमार उपस्थित थे. विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि ग्रामीण इलाके में पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिले के कुल सात गांवों में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय उपलब्ध कराना है. जिसमें रामपुर विषय, गनैली, लौना, भागलपुरा, मकबा, रतैठा, सुंदरपुर गांव को शामिल किया गया है. साथ ही जिन घरों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं है वैसे घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10-12 हजार रुपये अनुदान राशि देकर निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन का भी कार्य करना है. वहीं विश्व बैंक के परियोजना प्रबंधक देवेंद्र प्रसाद ने खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया. मौके पर सहायक अभियंता अजीत कुमार, कनीय अभियंता ईश्वरीय प्रसाद, डीपीओ बीटास्ट, आलोक कुमार ने भी ग्रामीणों को आवश्यक टिप्स दिये. मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version