भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ लायंस क्लब ने दिये 52 हजार रुपये
मुंगेर: लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में त्रासदी झेल रहे पीडि़तों की सेवा के लिए 52 हजार रुपये का चेक लायंस क्लब के जिला गवर्नर डॉ रमण कुमार को सौंपा गया. अध्यक्ष संजय चामडि़या ने चेक सौंपा. संजय चामडि़या ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा जहां […]
मुंगेर: लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में त्रासदी झेल रहे पीडि़तों की सेवा के लिए 52 हजार रुपये का चेक लायंस क्लब के जिला गवर्नर डॉ रमण कुमार को सौंपा गया. अध्यक्ष संजय चामडि़या ने चेक सौंपा. संजय चामडि़या ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा जहां 21 हजार रुपये पीडि़तों के सहायतार्थ दिये गये.
वहीं लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श द्वारा 21 हजार एवं लायंस क्लब ऑफ मुंगेर बामा द्वारा 10 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया गया. डॉ रमण कुमार ने बताया कि लायंस क्लब मानव सेवा के लिए समर्पित है. नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप ने मानव को परेशान कर रखा है. सैकड़ों की संख्या में लोग भूकंप की चपेट में आने से घायल हैं.
जिनके सहायतार्थ लायंस क्लब द्वारा यह राशि दी जा रही है. लायंस क्लब हमेशा ही प्राकृतिक आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर शहर को नि:शुल्क सेवा प्रदान करती रहती है. मौके पर लायंस क्लब के सचिव हेमंत सिंह, ललन ठाकुर, डॉ पंकज, दुर्गेश वर्णवाल, संगीता वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.