9.बरियारपुर की खबरें :-

ओल के पौधे में बना गणेश की प्रतिमा बरियारपुर . भगवान की महिमा कहे या कुदरत की देन. बरियारपुर प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत के शकहरा टोला गांव में एक ओल के पौधे में गणेश की प्रतिमा की आकृति बनी हुई है. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण आकृति देख अचंभित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:04 PM

ओल के पौधे में बना गणेश की प्रतिमा बरियारपुर . भगवान की महिमा कहे या कुदरत की देन. बरियारपुर प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत के शकहरा टोला गांव में एक ओल के पौधे में गणेश की प्रतिमा की आकृति बनी हुई है. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण आकृति देख अचंभित हो रहे थे कि आखिर ओल के पेड़ में भगवान गणेश की प्रतिमा होना भगवान की ही लीला है. ट्रेन ठहराव की मांग बरियारपुर . आगामी 16 जून से ऋषिकुंड में प्रारंभ होने वाले मलेमास को लेकर ऋषिकुंउ हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करने की मांग डीआरएम से की है. रतनपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र साह, पद्मजा शर्मा, पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि मलेमास का मेला तीन वर्ष में एक बार लगता है जो एक माह तक जारी रहता है. इस मेले में मुंगेर ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है. ऐसे में हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version