जूस पिला कर एसडीओ ने समाप्त कराया अनशन
प्रयाग ग्रुप के अधिकारियों की गिरफ्तारी व करोड़ों जमा राशि की मांग फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : अनशन समाप्त कराते एसडीओ डॉ कुंदन कुमार प्रतिनिधि , मुंगेरप्रयाग इंफोटेक हाइराइज लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी एवं करोड़ों जमा राशि की मांग को लेकर रविवार से चार लोगों ने आमरण अनशन प्रारंभ […]
प्रयाग ग्रुप के अधिकारियों की गिरफ्तारी व करोड़ों जमा राशि की मांग फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : अनशन समाप्त कराते एसडीओ डॉ कुंदन कुमार प्रतिनिधि , मुंगेरप्रयाग इंफोटेक हाइराइज लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी एवं करोड़ों जमा राशि की मांग को लेकर रविवार से चार लोगों ने आमरण अनशन प्रारंभ किया था. जनाधिकार मोरचा के बैनर तले शहीद स्मारक के समक्ष अजय वर्णवाल, असीम गुप्ता, अशोक झा एवं कमल किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को अनशनकारियों को सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. इससे पूर्व मोरचा के अध्यक्ष संजय केसरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और सहमति बनने के बाद अनशन समाप्त कराने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन के अदृश्य सहयोग से चिटफंड कंपनी प्रयाग ग्रुप जिले से 50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुकी है. उड़ीसा सरकार द्वारा आरके पात्रा आयोग एवं पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा श्यामल सेन आयोग की तर्ज पर बिहार सरकार द्वारा भी न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन कर जमा राशि वापसी के लिए सकारात्मक कदम उठाये जायें. संजय केसरी ने कहा कि हमारी लड़ाई अनशन के बाद और मजबूत हुई और अन्य शहरों में केस दर्ज कराने के साथ प्रयाग ग्रुप कोलकाता मुख्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन करेंगे. मौके पर अवध बिहारी, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, निरंजन गुप्ता, दिनेश कुमार, पंकज कुमार मिश्र, सुमन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.