जिला युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने सीओ का पुतला फूंका

जमालपुर: जमालपुर अंचल में अंचलाधिकारी के पद पर मुमताज अहमद के पदभार ग्रहण करने के विरोध में शुक्रवार को जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान अंचलाधिकारी पूर्व में भी यहां पदस्थापित थे. उनके कार्यकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:04 PM

जमालपुर: जमालपुर अंचल में अंचलाधिकारी के पद पर मुमताज अहमद के पदभार ग्रहण करने के विरोध में शुक्रवार को जिला युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान अंचलाधिकारी पूर्व में भी यहां पदस्थापित थे. उनके कार्यकाल के दौरान जमाबंदी में गड़बड़ी तथा पंजी के गायब करने के मामले थाना में दर्ज है.

परंतु नीतीश सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसे अंचलाधिकारी को एक बार फिर जमालपुर पर थोप दिया गया है. इससे साफ पता चलता है कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्ट पदाधिकारियों को ही सम्मान दिया जाता है. जिला महासचिव राम शरण विद्यार्थी ने कहा कि इस सीओ को अविलंब यहां से हटाया जाये. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. मौके पर कृष्ण कुमार स्वर्णकार, मो. एजाज, शमशाद अली, यश राज, विजय राज सुजीत कुमार सुमन तथा सुशील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version