पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में पीएम का पुतला दहन
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में पीएम का पुतला दहनफोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि : मुंगेर ————-पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ शनिवार को राजद द्वारा राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष […]
पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में पीएम का पुतला दहनफोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि : मुंगेर ————-पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ शनिवार को राजद द्वारा राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने किया. चौक बाजार स्थित राजद कार्यालय से पुतला जुलूस निकाला गया जो केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. जुलूस राजीव गांधी चौक पहुंचा जहां पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को फिर एक झटका देकर अच्छे दिनों की याद ताजा करा दिया. तीन माह में चौथी बार पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि की गयी. मध्यम वर्गीय लोग अच्छे दिनों के इंतजार में बार-बार बुरे दिन देख रहे है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार के एक वर्ष हो गये. पर जनता को राहत नहीं मिल पाया. न तो महंगाई घटी और न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है. केंद्र सरकार बिहार के साथ भी छल कर रही है. विकास के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि में कटौती कर विकास को अवरुद्ध करने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के कारण जनता के पैकेट पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. मौके पर परवेज चांद, युगल किशोर राय, मंटू शर्मा, आदर्श कुमार राजा, शिशिर कुमार लालू, मो. रिजवान, अरविंद यादव, सुबोध तांती, बमबम राय सहित अन्य मौजूद थे.