नाइट मैच टूर्नामेंट में मुंगेर ने तारापुर को 64 रनों से हराया

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विजेता टीम प्रतिनिधि, बरियारपुरज्वाइंट क्रिकेट क्लब रतनपुर की ओर से खोटाडीह रतनपुर के मैदान में आयोजित हीरो कप 2015 टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एफएससीसी मुंगेर एवं टीएनसीसी तारापुर के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर ने तारापुर को 64 रनों से पराजित कर दिया. इससे पूर्व उद्घाटन मैच के शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विजेता टीम प्रतिनिधि, बरियारपुरज्वाइंट क्रिकेट क्लब रतनपुर की ओर से खोटाडीह रतनपुर के मैदान में आयोजित हीरो कप 2015 टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एफएससीसी मुंगेर एवं टीएनसीसी तारापुर के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर ने तारापुर को 64 रनों से पराजित कर दिया. इससे पूर्व उद्घाटन मैच के शो मैच में जेसीसी रतनपुर ने आरसीसी रतनपुर को हराया. टूर्नामेंट का उद्घाटन रतनपुर पंचायत के मुखिया सह मुख्य अतिथि उपेंद्र प्रसाद साह, विशिष्ट अतिथि पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला परिषद सदस्य राकेश रोशन उर्फ गुड्डु व उपमुखिया चंद्रदिवाकर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट के दौरान फोरेस्ट स्पोर्टिंग क्लब मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनायी. जवाब में उतरी तेरे नाम क्रिकेट क्लब तारापुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और मुंगेर की टीम 64 रन से विजयी हुई. मुंगेर टीम के रोशन कुमार ने अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 8 बॉल पर 33 रन बनाये. वहीं लालू कुमार ने 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिये. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए लालू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. निर्णायक की भूमिका पंकज कुमार एवं बबलू कुमार ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव यशवंत कुमार, पंकज कुमार, गौतम कुमार, बबलू कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.