भूकंप में घायल पंच की इलाज के दौरान मौत
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, तारापुर मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप के झटके में 55 वर्षीय राम मंडल छत से नीचे गिर गया. तत्काल परिजनों ने उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर […]
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, तारापुर मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप के झटके में 55 वर्षीय राम मंडल छत से नीचे गिर गया. तत्काल परिजनों ने उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था. जिसका शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि तारापुर प्रखंड के तेघड़ा गांव निवासी धोबई पंचायत के पंच राम मंडल मंगलवार को आये भूकंप में वह छत से नीचे गिर गया. वह छत पर पुआल टालने का काम कर रहा था. जिससे पंच गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. जहां पंच की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गयी. उसकी मौत से उनकी पत्नी मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है एवं परिजन मर्माहत हैं. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.