भूकंप के झटके से एक बार फिर हिला मुंगेर
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : भूकंप के दौरान आजाद चौक पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर शनिवार की शाम 5:05 बजे आयी भूकंप के झटके ने लोगों को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है. मंगलवार के झटके से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि शनिवार को फिर भूकंप के झटके ने […]
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : भूकंप के दौरान आजाद चौक पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर शनिवार की शाम 5:05 बजे आयी भूकंप के झटके ने लोगों को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है. मंगलवार के झटके से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि शनिवार को फिर भूकंप के झटके ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. लोग जान बचा कर घर से भागने लगे और चारों ओर भगदड़ मच गयी. वैसे भूकंप की तीव्रता कम रहने के कारण कुछ ही देर बाद स्थिति सामान्य हो गयी. संध्या 5:05 बजे जब लोग अपने-अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे उसी दौरान भूकंप का झटका आया. धरती हिलने लगी और चोरों ओर चीख-पुकार के बीच लोग भागने लगे. जिसके कारण हर कोई भूकंप के इस दृश्य को न सिर्फ अनुभव किया बल्कि खुले आंखों से देखा भी. मुख्य बाजार के लोग सड़कों पर निकल गये और नगर भवन की ओर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे. भूकंप का कंपन सामान्य होने के बाद कुछ देर के लिए चौक चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों में दहशत इस कदर कायम हो गया कि लोग अपने घर से निकल कर खुले में शरण लेने लगे. वहीं शहर के आधे से अधिक दुकानों में ताले लग गये. वहीं कई लोग भूकंप के दहशत में भगवान का नाम पुकारने लगे. लगभग एक घंटे के बाद बाजार की स्थिति सामान्य हो गयी और लोग फिर से अपने-अपने कार्य में जुट गये.