विश्व योग दिवस को लेकर एनसीसी कैडेटों का योग कक्षा प्रारंभ

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : योग कक्षा में उपस्थित बालिका एनसीसी कैडेट प्रतिनिधि , मुंगेरबीआरएम कॉलेज में बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में शनिवार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग कक्षा का शुभारंभ किया गया. उसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : योग कक्षा में उपस्थित बालिका एनसीसी कैडेट प्रतिनिधि , मुंगेरबीआरएम कॉलेज में बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में शनिवार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग कक्षा का शुभारंभ किया गया. उसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि योग से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास होता है. योग की चर्चा सभी धर्मों के ग्रंथों में की गयी है. योग साधना है जो व्यक्ति में चंचलता और कुशाग्रता लाती है. मुंगेर योग साधना की ऐतिहासिक धरती है. उन्होंने योग प्रशिक्षण की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के जीवन में मील का पत्थर बताया. एनसीसी की प्रभारी प्रो. प्रभा पाल और राजनीति विज्ञान के डॉ दीपक कुमार दिनकर की देखरेख में आयोजित योग प्रशिक्षण में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक पतंजलि पीठ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव और अजय कुमार चौरसिया ने छात्राओं को ध्यान मुद्रा, नमस्कार मुद्रा, स्थिलीकरण, गतियोग क्रिया, योगासन, तड़ासन, पादहस्तासन, उत्थानासन, अनुलोम-विलोम, मकरासन, भ्रामरी प्राणायाम की जानकारी दी. प्रो. एचएन सिंह, डॉ आफताब अहमद ने कहा कि योग व्याधि को दूर करने में सहायक है. बालिका एनसीसी कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश में आगामी 21 जून को एक साथ आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगी. मौके पर डॉ यूएन राय, डॉ आभा रानी निगम, डॉ इंदू कुमार मिश्रा, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ कंचन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version