अपहृत गौतम यादव का नहीं मिला सुराग

गौतम अपहरण कांड में छह नामजद प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव अपहरण के दो बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पायी है. जबकि क्षेत्र में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. विदित हो कि 14 मई को गौतम अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

गौतम अपहरण कांड में छह नामजद प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव अपहरण के दो बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पायी है. जबकि क्षेत्र में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. विदित हो कि 14 मई को गौतम अपने घर से दियारा के लिए घोड़ी पर बैठ कर निकला. दियारा से ही अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने अपहरण के बाद उसकी हत्या कर शव को गंगा में बहा दिया है. इधर श्रीलाल यादव ने मुफस्सिल थाने में बेटे के अपहरण मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिस समय अपराधी उसके पुत्र को ले जा रहे थे तो उसका चचेरा भाई जोगिंद्र यादव ने देखा था. उन्होंने गांव के ही प्रमोद यादव उर्फ भोपट यादव, इंद्रजीत यादव, हल्ला यादव, किरो यादव, जीवन यादव, प्रभात मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया है. जबकि तीन अज्ञात को भी दोषी बनाया है. बताया जाता है कि जिस घोड़ी से गौतम दियारा गया था वह घोड़ी मिल गयी है. जबकि गौतम के बासा से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. जिसका कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि गौतम यादव की बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है. जल्द ही सुराग मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version