मुंगेर में बिना सुरक्षा गार्ड के ही संचालित हो रहा एटीएम

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : बिना गार्ड का एटीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एटीएम का मतलब : समय का बचत यानी एटीएम का यूज करना. बैंक में लाइन नहीं लगना चाहते हैं तो एटीएम के माध्यम से पैसा आसानी से निकाल सकते हैं. दिन हो या रात, अपना शहर हो या अन्य शहर, जहां चाहे वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : बिना गार्ड का एटीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एटीएम का मतलब : समय का बचत यानी एटीएम का यूज करना. बैंक में लाइन नहीं लगना चाहते हैं तो एटीएम के माध्यम से पैसा आसानी से निकाल सकते हैं. दिन हो या रात, अपना शहर हो या अन्य शहर, जहां चाहे वहां आप पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन मुंगेर शहर में एटीएम ‘ वेदॉउट सिक्यूरिटी, विड्रॉ मनी ‘ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. एटीएम में नहीं रहते सिक्यूरिटी गार्ड यूं तो मुंगेर शहर में विभिन्न कंपनियों के एटीएम कुकुरमुत्ते की तरह लगा दिये गये हैं. एक-दो एटीएम को छोड़ शहर के लगभग सारे एटीएम का हाल बदहाल है. न तो वहां सिक्यूरिटी गार्ड ही उपलब्ध हैं और न ही बैंक के कोई कर्मी या कंपनी के गार्ड. उपभोक्ताओं की चलती है मनमानी एटीएम से पैसा निकालना तो आसान है. लेकिन किसी-किसी उपभोक्ताओं द्वारा एक बार में चार-पांच एटीएम कार्ड का यूज किया जाता है. जिससे एटीएम के बाहर लाइन में खड़े उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि एक एटीएम से पैसा निकालने में दो मिनट समय लगता है तो उस अनुसार यदि चार-पांच एटीएम यूज किया जाता है तो लगभग 8-10 मिनट खड़ा रहना पड़ता है. जिससे उपभोक्ताओं को कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. किस-किस एटीएम में नहीं है गार्ड स्पॉट मनी टाटा इंडिकेस सिंडिकेट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक यूको बैंक

Next Article

Exit mobile version