हड़ताली गृहरक्षकों ने शहीद स्मारक पर दिया धरना

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : शहीद स्मारक के समक्ष धरना पर बैठे हड़ताली गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले रविवार को हड़ताली गृहरक्षक मांगों के समर्थन में शहीद स्मारक के समक्ष धरना पर बैठे. उसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने किया. उन्होंने ने कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : शहीद स्मारक के समक्ष धरना पर बैठे हड़ताली गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले रविवार को हड़ताली गृहरक्षक मांगों के समर्थन में शहीद स्मारक के समक्ष धरना पर बैठे. उसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने किया. उन्होंने ने कहा कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने हर बार गृहरक्षकों को ठगने का काम किया है. वादा कर के मुकर जाना उनकी शान हो गयी है. सरकार के गलत नीति के कारण गृहरक्षक आज कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है. कार्यालय सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अपना अधिकार पाने के लिए हर प्राणी को संघर्ष करना पड़ता है. हमलोग भी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. तभी हमारा अधिकार हमें मिलेगा. इस हिटलरशाही सरकार को मालूम नहीं है कि यही गृह रक्षक सरकार का 90 प्रतिशत विधि व्यवस्था को संभाले हुए है. लेकिन सरकार शोषण कर रही है. संगठित होकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. मौके पर सुनील कुमार, भोला प्रसाद यादव, सत्तो यादव, रंजीत कुमार, दशरथ यादव, सरोज कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version