profilePicture

युवा नेता मुकेश यादव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

* मुकेश के साथ जिप अध्यक्ष रंजू देवी भी भाजपा में हुई शामिल फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : भाजपा में शामिल होते जिप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में युवा नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव भाजपा में शामिल हुए. उनके समर्थक मुंगेर जिप अध्यक्ष रंजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

* मुकेश के साथ जिप अध्यक्ष रंजू देवी भी भाजपा में हुई शामिल फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : भाजपा में शामिल होते जिप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि , मुंगेरभाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में युवा नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव भाजपा में शामिल हुए. उनके समर्थक मुंगेर जिप अध्यक्ष रंजू देवी, जिप सदस्य मनोज पासवान, धरहरा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने मुकेश यादव सहित सभी को माला पहनाकर भाजपा में आने का स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण करवाया. मौके पर उपस्थित भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री डॉ मोनाजीर हसन, विधायक प्रेम रंजन पटेल मुख्य रुप से मौजूद थे. विदित हो कि मुकेश यादव इससे पूर्व राजद में थे. उनका भाजपा में शामिल होने की चर्चा लंबे समय थी. उनकी मां रंजू देवी मुंगेर जिला परिषद की अध्यक्ष है. बताया जाता है कि मुकेश यादव बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे. भाजपा में शामिल होने के साथ ही मुंगेर परिषद सीट पर उनकी दावेदारी अब प्रबल हो गयी है. इधर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मुंगेर पहुंचने पर अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर दौड़ परी है. देश की जनता का मोदी में विश्वास है. बिहार के विधान परिषद एवं विधानसभा चुनाव में भी भाजपा अपना परचम लहरायेंगे.

Next Article

Exit mobile version