दफादार-चौकीदारों ने किया प्रदर्शन

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : समाहरणालय पर प्रदर्शन करते चौकीदार प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य दफादार-चौकीदार संघ शाखा मुंगेर के तत्वावधान में दफादार-चौकीदार ने सोमवार को अपने मांगों के समर्थन में समाहरणालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा. चौकीदारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : समाहरणालय पर प्रदर्शन करते चौकीदार प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य दफादार-चौकीदार संघ शाखा मुंगेर के तत्वावधान में दफादार-चौकीदार ने सोमवार को अपने मांगों के समर्थन में समाहरणालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा. चौकीदारों ने जुलूस निकाला और समाहरणालय पहुंचा. जहां पर दफादार-चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष देवचंद्र पासवान ने किया. प्रदर्शन में जिले के दर्जनों दफादार और चौकीदार शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त दफदार-चौकीदार के आश्रितों को बहाल करने, चयनित दफादार- चौकीदारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने, सिपाही की तरह ही 13 माह का वेतन भुगतान करने, मैट्रिक उत्तीर्ण दफादारों व चौकीदारों को लिपिक पद पर प्रोन्नति देने, सेवानिवृत्त पर सेवांत लाभ देने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आश्रिातों एवं अनुकंपा के आधार पर बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद निराला, जिला संयोजक विवेकानंद उर्फ नंदू, सदर अंचल सचिव अशोक कुमार, मो मनोवर, मुकेश पासवान, मिथिलेश सिंह, गोपाल पासवान, चमक लाल पासवान, सनोज पासवान, राज किशोर सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version