रम व विस्की बरामद

बोतल सील करने की मशीन बरामद, एक गिरफ्तार मुंगेर: कासिम बाजार थाना से महज 100 गज की दूरी पर महद्दीपुर स्थित एक मुरगी फार्म में पुलिस ने छापेमारी कर एक नकली विदेशी शराब फैक्टरी का उदभेदन किया है. जहां से भारी मात्र में निर्मित नकली विदेशी शराब मैक डबल्स का रम व विस्की की बोतलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 1:19 AM

बोतल सील करने की मशीन बरामद, एक गिरफ्तार

मुंगेर: कासिम बाजार थाना से महज 100 गज की दूरी पर महद्दीपुर स्थित एक मुरगी फार्म में पुलिस ने छापेमारी कर एक नकली विदेशी शराब फैक्टरी का उदभेदन किया है. जहां से भारी मात्र में निर्मित नकली विदेशी शराब मैक डबल्स का रम व विस्की की बोतलें तथा बोतल सील करने की मशीन बरामद की गयी है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मुरगी फार्म में छापा मारा. जहां नकली विदेशी शराब फैक्टरी का उदभेदन किया गया. पुलिस ने वहां से सील किया हुआ मेक डबल्स का 375 एमएल का 30, 180 एमएल का 4 एवं हाफ का 24 बोतलें बरामद की. इसके साथ ही 30-30 लीटर के दो जार में नकली शराब तथा 50 लीटर के जार में भी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने 375 एमएल की 30 व 180 एमएल की 40 बोतलें बरामद की है. वहां से 300 बड़ा स्टिकर व 260 छोटा स्टिकर भी बरामद की है. साथ ही शराब की बोतल पैक करने वाले मशीन को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में नटवर सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी कासिम बाजार के अवर निरीक्षक शफदर अली के नेतृत्व में की गयी. विदित हो कि पूर्व में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ही हजरतगंज बाड़ा में नकली विदेशी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version