बालाओं का जलवा

जमालपुर: नेट्रोडेम एकेडमी जमालपुर की छात्रओं ने तलवार बाजी व वुशु में पदक जीत कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि लौह नगरी जमालपुर का नाम रोशन किया. विगत 2 सितंबर को पटना के कंकड़बाग स्थित स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में इन छात्रओं ने अपने प्रतिभा का जलवा दिखा कर परचम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 1:20 AM

जमालपुर: नेट्रोडेम एकेडमी जमालपुर की छात्रओं ने तलवार बाजी व वुशु में पदक जीत कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि लौह नगरी जमालपुर का नाम रोशन किया. विगत 2 सितंबर को पटना के कंकड़बाग स्थित स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में इन छात्रओं ने अपने प्रतिभा का जलवा दिखा कर परचम लहराया. इन छात्रओं ने शुक्रवार को प्राचार्या सिस्टर निर्मल से कोच मनोज कुमार की अगुआई में भेंट की. कोच ने बताया कि बालिका वर्ग की तलवारबाजी प्रतियोगिता में यहां की छात्र स्नेहा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फॉयल तलवारबाजी में अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वहीं अंजली अग्रवाल ने साइबर तलवारबाजी में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया. इसी स्कूल की छात्र सोनाली सुमन और सृष्टि अग्रवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया. दूसरी ओर वुशु मार्शल आर्ट के मुकाबले अंकिता कुमारी ने कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया. उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है. ये सभी छात्रएं राज्य कैंप में भी शामिल होगी. उन्होंने बताया कि छात्र स्नेहा कुमारी, सोनाली सुमन एवं सृष्टि अग्रवाल पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तलवार बाजी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है.

Next Article

Exit mobile version