कोर बैंकिंग से जल्द जुड़ेगा पीएलआइ व आरपीएलआइ

मुंगेर: मुंगेर प्रधान डाकघर अपने उपभोक्ताओं को जल्द ही खुशियों की सौगात देने वाली है. डाकघर के अधीन पीएलआइ एवं आरपीएलआइ योजना को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने जा रही है. जिससे लाभुक ऑनलाइन अपने योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बिहार के कहीं भी किसी डाकघर से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. डाकघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 10:52 AM

मुंगेर: मुंगेर प्रधान डाकघर अपने उपभोक्ताओं को जल्द ही खुशियों की सौगात देने वाली है. डाकघर के अधीन पीएलआइ एवं आरपीएलआइ योजना को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने जा रही है. जिससे लाभुक ऑनलाइन अपने योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बिहार के कहीं भी किसी डाकघर से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

डाकघर के अधीन पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीएलआइ) के लगभग 2600 उपभोक्ता हैं. जिसका लाभ केवल सर्विस होल्डर ही ले सकते हैं. ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआइ) के लगभग 13000 उपभोक्ता हैं. ये बीमा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए है. इन सारे लाभुकों को सुविधा प्रदान करने के लिए डाकघर कोर बैंकिंग सेवा बहाल करने जा रही है. जिससे उपभोक्ता इंटरनेट के माध्यम से अपने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और बिहार के किसी भी डाकघर से अपने योजना से संबंधित लाभ ले सकेंगे. इतना ही नहीं पैसे की भी निकासी कर सकते हैं. यह सेवा एक माह के अंदर चालू हो जायेगी.

कहते हैं डाक अधीक्षक

डाक अधीक्षक माधो प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएलआइ एवं आरपीएलआइ को कोर बैंकिंग योजना से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. जिसका कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को इंटरनेट के माध्यम से पीएलआइ एवं आरपीएलआइ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version