7.कैंपस पेज के लिए :-
आतंकवाद विरोध दिवस पर प्रतियोगिता कल मुंगेर . बीआरएम कॉलेज में 21 मई को राष्ट्रीय सेवा योजना भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यान होगा. प्राचार्य डॉ नियाजी ने कहा कि आज भारत सहित पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है. इससे निबटना विश्व […]
आतंकवाद विरोध दिवस पर प्रतियोगिता कल मुंगेर . बीआरएम कॉलेज में 21 मई को राष्ट्रीय सेवा योजना भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यान होगा. प्राचार्य डॉ नियाजी ने कहा कि आज भारत सहित पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है. इससे निबटना विश्व मानव के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि लोग अमन चैन से जीना चाहते हैं. युद्ध और आतंक की विभीषिका नहीं. प्राचार्य ने कार्यक्रम का संयोजक राजनीतिक विभाग के डॉ दीपक कुमार दिनकर को बनाया. योगाभ्यास में शामिल हो रही छात्राएं मुंगेर . कॉलेज में योगाभ्यास के तीसरे दिन मंगलवार को छात्राओं को योग के कई आसन बताये गये. योग प्रशिक्षक अजय कुमार चौरसिया एवं श्याम सुंदर यादव ने प्राणायम, नारी शोधन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी ध्यान, सयन आसन, मक्रासन, सर्वांग आसन, मरजरासन का अभ्यास छात्राओं को कराया. एनसीसी की छात्रा भी इस अभ्यास में भाग ली. प्राचार्य डॉ नियाजी ने कहा कि 16 मई से आरंभ योगाभ्यास में जो शामिल नहीं होंगी उनका नाम प्रतिभागियों की सूची से हटा दिया जायेगा. डॉ दीपक कुमार दिनकर कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के अभ्यास का कुल समय 15 घंटे हैं.