22.जमालपुर की खबरें :-

बटाईदारों को भी मिले मुआवजा जमालपुर . समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने खेतों के बंटाईदारों को भी फसल मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ओलावृष्टि से किसानों के साथ-साथ बंटाईदारों को भी फसल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन बेहाल बंटाईदारों को मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 AM

बटाईदारों को भी मिले मुआवजा जमालपुर . समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने खेतों के बंटाईदारों को भी फसल मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ओलावृष्टि से किसानों के साथ-साथ बंटाईदारों को भी फसल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन बेहाल बंटाईदारों को मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए.21 को सांसद जमालपुर में जमालपुर . मुंगेर की सांसद वीणा देवी आगामी 21 मई गुरुवार को जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी. नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वे सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का दौरा करेंगी. इस क्रम में वे विषहरी स्थान नयागांव, रेलवे स्कूल नंबर-2 तथा छह नंबर गेट पर स्थानीय लोगों से मिल कर समस्याओं रूबरू होंगी. इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि हिमांशु शेखर मुख्य रूप से उनके साथ रहेंगे.साधारण सभा 13-15 जून कोजमालपुर . संस्कार भारती के प्रांतीय साधारण सभा (दक्षिण बिहार) की बैठक आगामी 13 एवं 15 जून को मुंगेर में होगी. इसमें बिहार तथा झारखंड के 14 इकाइयों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. बैठक में प्रांतीय समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. जिसका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. प्रांतीय सभा को सफल बनाने के लिए अन्य बैठक की जाती रहेगी. इस बात की जानकारी संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी ने जमालपुर में दी. मौके पर नगर इकाई अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, कंचन शर्मा, रघुवीर एवं मुंगेर के पूर्व सचिव संजय पोद्दार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version