हड़ताली शिक्षकों ने दिया योगदान
असरगंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध के आह्वान पर हड़ताल पर गये शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी असरगंज के कार्यालय में योगदान किया. प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक को हस्ताक्षरित सूची योगदान के […]
असरगंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध के आह्वान पर हड़ताल पर गये शिक्षकों ने बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी असरगंज के कार्यालय में योगदान किया. प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक को हस्ताक्षरित सूची योगदान के लिए उपलब्ध कराया गया. मौके पर संघ के सचिव राजीव कुमार, राज कुमार, श्रवण कुमार विवका, नंद विश्वास, राजेश रंजन मौजूद थे. बीएलओ की बैठक असरगंज. प्रखंड के दुग्ध उत्पादन केंद्र लदौआ मोड़ में बुधवार को बीएलओ की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता बीडीओ सूरज कुमार ने की. उन्होंने सभी बीएलओ को 24 मई एवं 7 जून को विशेष शिविर के तहत अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र 6,7,8 प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ चेक लिस्ट का यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. मौके पी राजेश कुमार, इंदिरा आवास प्रबंधक बलराम कुमार सहित अन्य मौजूद थे. गरमी से बेहाल हुए लोग असरगंज. प्रखंड में भीषण गरमी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त गया है. सुबह होते ही तेज धूप के कारण लोगों को अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को रही है.