19.मुंगेर की खबरें :-

बीस सूत्री की बैठक आज मुंगेर : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को अपराह्न 1 बजे जिला परिषद के सभागार में होगी. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे. इस मौके पर जिले के सभी विधायक एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:03 PM

बीस सूत्री की बैठक आज मुंगेर : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को अपराह्न 1 बजे जिला परिषद के सभागार में होगी. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी करेंगे. इस मौके पर जिले के सभी विधायक एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे. यह जानकारी जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. ——————————आतंकवाद विरोधी दिवस पर लेंगे शपथ मुंगेर : आतंकवाद विरोध दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध सामूहिक शपथ ली जायेगी. उपस्थित सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आम लोग आतंकवाद व हिंसा का विरोध करने, आम लोगों के बीच सद्भाव कायम करने एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेंगे. —————————–जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन मुंगेर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन कर दिया है. जिसके अध्यक्ष उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह बनाये गये हैं. इस कमेटी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, डीसीएलआर कुमार प्रशांत, तारापुर एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती, खड़गपुर एसडीओ मो. वसीम अहमद, तारापुर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, खड़गपुर डीसीएलआर नीरोज कुमार भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस राजेंद्र दास सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version