गृहरक्षकों ने किया चक्का जाम, रेल व स्टीमर सेवा प्रभावित
पेज 1 के लिए * रेल एवं जहाज सेवा प्रभावित * गृहरक्षकों ने कराया बैंक बंदफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : रोड जाम करते गृहरक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत बुधवार को गृहरक्षकों ने चक्का जाम कर दिया. गृहरक्षकों ने किला के तीनों […]
पेज 1 के लिए * रेल एवं जहाज सेवा प्रभावित * गृहरक्षकों ने कराया बैंक बंदफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : रोड जाम करते गृहरक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत बुधवार को गृहरक्षकों ने चक्का जाम कर दिया. गृहरक्षकों ने किला के तीनों द्वार को जाम कर दिया. वहीं जमालपुर में रेल सेवा एवं लाल दरवाजा में जहाज सेवा को भी बाधित रखा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर कई स्थानों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. आंदोलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी गृहरक्षक लाल दरवाजा स्थित कार्यालय में एकत्र हुए. वहीं से टुकड़ी बनायी गयी. जिसके तहत एक टुकड़ी ने जहां लाल दरवाजा जहाज घाट पहुंच कर जहाज सेवा को बंद कराया. वहीं एक टुकड़ी ने जमालपुर पहुंच कर रेल सेवा को बाधित किया. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर गृहरक्षकों ने किला के तीनों द्वार को बांस लगा कर जाम कर दया और दर्जनों की संख्या में गृहरक्षक द्वार पर खड़ा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं गृहरक्षकों ने शहर के बैंकों को भी बंद करा दिया. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गृहरक्षकों ने किला के मुख्य द्वार, एक नंबर ट्रैफिक, भगत सिंह चौक पर टायर जला कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार यादव, सचिव सरोज कुमार, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों गृहरक्षक शामिल थे.