17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द प्रारंभ करें योजना का काम

मुंगेर: जिला संचालन समिति की बैठक में बुधवार को राशि आवंटन के बावजूद जमालपुर शहरी क्षेत्र में सड़क व सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं करने पर जमालपुर के विधायक शैलेश कुमार ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगायी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद […]

मुंगेर: जिला संचालन समिति की बैठक में बुधवार को राशि आवंटन के बावजूद जमालपुर शहरी क्षेत्र में सड़क व सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं करने पर जमालपुर के विधायक शैलेश कुमार ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगायी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने अभियंता को निर्देश दिया कि योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाय. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

बैठक में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, विधायक नीता चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. संचालन समिति की बैठक में जहां मुख्यमंत्री सेतु योजना की समीक्षा की गयी और बताया गया कि वर्तमान में पुल-पुलिया के लिए राशि का आवंटन नहीं है.

जिसके कारण नयी योजनाएं पर कार्य नहीं हो सकता. बैठक में पुराने योजनाओं की समीक्षा की गयी. बरियारपुर में पुल बनने के बावजूद एप्रोच रोड नहीं बनने के मामले पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त की. नगर विकास की समीक्षा के दौरान उस समय जमालपुर के विधायक डूडा के अभियंता पर भड़क उठे जब उन्हें बताया गया कि अनुशंसित योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जबकि योजना से संबंधित राशि उपलब्ध है. लगभग 4.55 करोड़ की राशि जमालपुर शहरी क्षेत्र के सड़क व सौंदर्यीकरण के तहत पड़ा हुआ है. इसके साथ ही मुंगेर नगर निगम क्षेत्र एवं खड़गपुर नगर पंचायत के योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री संचालन समिति के उपाध्यक्ष मो जियाउर रहमान, मेयर कुमकुम देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें