निगम कर्मियों के आमरण अनशन पर करें विचार

प्रतिनिधि, जमालपुर दलित सेना ने मुंगेर नगर निगम के अवकाशप्राप्त कर्मचारियों के आमरण अनशन को समर्थन दिया है. शुक्रवार को सदर बाजार फांड़ी के निकट दलित सेना की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता लोक जन शक्ति पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने की. बैठक में मुंगेर नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों के आमरण अनशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:07 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर दलित सेना ने मुंगेर नगर निगम के अवकाशप्राप्त कर्मचारियों के आमरण अनशन को समर्थन दिया है. शुक्रवार को सदर बाजार फांड़ी के निकट दलित सेना की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता लोक जन शक्ति पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने की. बैठक में मुंगेर नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों के आमरण अनशन पर सरकार से त्वरित कार्रवाई कर अनशन तोड़वाने की मांग की गई. मुख्य अतिथि सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने कहा कि अवकाश ग्रहण करने के बाद राज्य सरकार के नियमानुसार कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्यूटी तथा अन्य राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इसके कारण अत्यंत ही निचले पायदान पर रहने वाले गरीब तथा दलित परिवार के लोगों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि दलित परिवार के बुजुर्गों के अनशन को समाप्त कराने के लिए अविलंब पहल की जाये. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णानंद राउत तथा राजीव कुमार राउत सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version