शीघ्र चालू होंगे शहर के खराब पड़े प्याऊ

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : खराब पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि, मुंगेर शहर में दर्जन भर खराब पड़े प्याऊ को शीघ्र चालू किया जायेगा. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि चाहे विधायक या सांसद मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:05 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : खराब पड़ा प्याऊ प्रतिनिधि, मुंगेर शहर में दर्जन भर खराब पड़े प्याऊ को शीघ्र चालू किया जायेगा. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि चाहे विधायक या सांसद मद से प्याऊ बने हों अथवा नगर निगम के सभी को तत्काल चालू किया जाय. ताकि शहरवासियों को पेयजल की सुविधा सुलभ हो सके. जिलाधिकारी ने शहर के बंद पड़े प्याऊ के मामले को गंभीरता से लिया है और इसे हर हाल में चालू करने के निर्देश दिये हैं. महापौर कुमकुम देवी ने कहा कि नगर निगम के अधीन जो प्याऊ खराब है उसे ठीक किया जा रहा. लेकिन विधायक योजना से बने प्याऊ के ठीक करने में कठिनाई हो रही है. इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से सहयोग लेकर विधायक व विधान पार्षद योजना के प्याऊ को भी चालू किया जाय. किसी भी योजना से प्याऊ बना हो वे सभी सरकार की संपत्ति है और इसकी जवाबदेही भी हम सबों की सामूहिक है. विदित हो कि शहर के दर्जन भर स्थानों पर प्याऊ बंद पड़े हैं. जिसमें किला परिसर स्थित अंबेदकर चौक, किला मुसहरी, बेकापुर, साइकिल पट्टी, कौड़ा मैदान, लाल दरवाजा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version