23.सामाजिक स्तर पर बैठक कर सीरियल मर्डर पर लगेगा विराम
प्रतिनिधि, मुंगेर ————-कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में लगातार हो रही हत्याओं पर विराम लगाने के लिए मुंगेर पुलिस ने सामाजिक स्तर पर बैठक कर मामले के निदान की रूपरेखा तय की है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है और उन […]
प्रतिनिधि, मुंगेर ————-कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में लगातार हो रही हत्याओं पर विराम लगाने के लिए मुंगेर पुलिस ने सामाजिक स्तर पर बैठक कर मामले के निदान की रूपरेखा तय की है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है और उन हत्याओं में एक दूसरे को फंसाने का भी कार्य किया जा रहा. फलत: स्थिति बिगड़ती जा रही है और हत्याओं का सिलसिला प्रारंभ होता जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि सामाजिक स्तर पर इन हत्याओं पर विराम लगाया जाय. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात मकससपुर के युवक राहुल कुमार उर्फ विशु के अपहरण सह हत्या के मामले में जब वे जांच करने आज मकससपुर पहुंचे तो समाज के लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बातों को रखा. स्थानीय लोगों का कहना था कि हत्या के बाद एक दूसरे को फंसाने का सिलसिला भी चल रहा है. जिससे विद्वेष बढ़ता जा रहा और पुन: हत्या की संभावना भी बढ़ जाती है. एसपी के पहल पर रविवार को समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक बुलायी गयी है. जिसमें आपसी सद्भाव व प्रेम बढ़ाने एवं निर्दोषों की नहीं फंसाने की दिशा में पहल होगी. लेकिन घटना के लिए दोषियों पर अवश्य ही कार्रवाई होगी.