आग से झुलसी महिला की मौत, ससुराल वालों पर प्राथमिकी
मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान बस स्टैंड निवासी पिंटू मल्लिक की पत्नी भारती देवी की शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वह आग से झुलस जाने के कारण 27 अप्रैल से ही सदर अस्पताल में भरती थी. वहीं लड़की पक्ष वालों द्वारा ससुराल पक्ष वालों पर […]
मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान बस स्टैंड निवासी पिंटू मल्लिक की पत्नी भारती देवी की शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वह आग से झुलस जाने के कारण 27 अप्रैल से ही सदर अस्पताल में भरती थी. वहीं लड़की पक्ष वालों द्वारा ससुराल पक्ष वालों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि पिछले 27 अप्रैल को भारती देवी खाना बनाने के क्रम में गंभीर रूप से झुलस गयी थी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. जिसके बाद 28 अप्रैल को भारती ने एक मृत शिशु को जन्म भी दिया. भारती का शरीर आधा से अधिक जल जाने के कारण उसकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती चली गयी और शुक्रवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही भारती के मायके वालों को मिली वैसे ही सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे. साथ ही ससुरालवालों पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.